उत्तराखंड के बेरीनाग में मिले मां-बेटी सहित 3 लोगों के शव

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 06:03 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में बेरीनाग विकास खंड के चचड़ैत गांव में मां-बेटी और पिता की सदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चंचल सिंह महरा अपनी पत्नी सरिता (25) तथा बेटी गुंजन (17 माह) के साथ अलग रहता था। शुक्रवार सुबह तीनों के शव घर से बरामद हुए।

परिजनों को घटना की जानकारी तब मिली जब सुबह देर तक चंचल के घर के दरवाजे नहीं खुले। ग्रामीणों ने चंचल के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने जब मौके जाकर पर देखा तो सब के होश उड़ गये। चंचल का शव फंदे से झूल रहा था, जबकि पत्नी तथा बेटी के बिस्तर पर पड़े थे। इसके बाद ग्राम प्रधान ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी पहुंचे और शवों को कब्जे में ले लिया।

बताया जा रहा है कि मृतक चंचल दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता था और हाल ही में गांव लौटा था। उसकी पत्नी सरिता अपनी बेटी के साथ मायके में रह रही थी। चंचल गुरूवार को ही दोनों को ससुराल से वापस लेकर लौटा था और शुक्रवार सुबह तीनों के शव मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Des raj

Related News

static