निकाय चुनाव को लेकर अजय भट्ट का बयान, कहा- HC में दायर याचिका के कारण हो रही देरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 02:53 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन स्थिति तो कुछ और ही बयां कर रही है। परिस्थितियों से यह स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है कि यह चुनाव सितंबर तक ही हो पाएंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने निकाय चुनाव को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार तो अप्रैल में ही निकाय चुनाव करवाना चाहती थी लेकिन नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के कारण चुनावों में देरी होती जा रही है। अजय भट्ट ने कहा कि हाईकोर्ट से अंतिम फैसला आते ही राज्य में निकाय चुनाव करवाए जाएंगे। परिस्थितियों में बदलाव को देखते हुए सरकार भी चुनावों को जल्द नहीं करवाना चाहती। इसी के चलते चुनाव सितंबर तक होते दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले अभी भाजपा ने हाल ही में थराली उपचुनाव में बहुत ही कम अंतर से जीत प्राप्त की है। इसी को देखते हुए भाजपा को यह डर सता रहा है कि कहीं उन्हें निकाय चुनावों में हार का सामना ना करना पड़ जाए। 

Nitika