नंदा देवी अभियानः ITBP ने 7 शवों को किया बरामद, टीम लीडर के शव की तलाश जारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 11:34 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नंदा देवी चोटी पर चढ़ने के प्रयास में जान गंवाने वाले 8 पर्वतारोहियों के शवों में से 7 के शवों को आईटीबीपी की एक टीम ने निकाल बरामद लिए हैं। इसके साथ ही 8 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करने वाले ब्रिटेन के प्रख्यात पर्वतारोही मार्टिन मोरान का शव अभी तक नहीं मिला है।

नैनीताल के जिलाधिकारी साविन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि चोटी के पश्चिमी रिज से बरामद 7 शवों की पहचान के बाद यह तथ्य सामने आया है। मोरान प्रसिद्ध पर्वतारोही थे, जो पहले 2 बार चोटी की चढ़ाई कर चुके हैं। 8 सदस्यीय टीम 25 मई से लापता थी लेकिन आईटीबीपी को चोटी के पश्चिमी रिज से शवों को निकालने में लगभग 1 महीने का समय लग गया।

डीएम ने कहा कि भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के संपर्क अधिकारी चेतन पांडेय के शव की पहचान उनके रिश्तेदारों ने की। इसके साथ ही अन्य शवों की पहचान शनिवार को हुई जब दिल्ली में उनके संबंधित दूतावासों और उच्चायोगों को उनके फोटो भेजी गई।








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static