उत्तरकाशीः भूस्खलन के चलते पहाड़ी से गिरे बोल्डर, 4 लोग बुरी तरह से घायल

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 10:41 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहा है। इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले में भी बुधवार को पहाड़ी से बोल्डर गिरने से 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। 

खतरे को बढ़ता देख गंगोत्री हाईवे को किया बंद 
जानकारी के अनुसार, यह घटना उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में तांबाखानी सुरंग और पीएनबी बैंक के पास की है, जहां वरुणावत पर्वत से अचानक बड़े-बड़े बोल्डर गंगोत्री हाईवे और दुकानों के पास गिरने शुरू हो गए। इस घटना से 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस घटना की सूचना आसपास के लोगों ने प्रशासन को दी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

डीएम ने बस्ती को करवाया खाली 
बता दें कि डीएम ने तांबाखानी सुरंग से ट्रेफिक को रोक दिया है। वहीं पीएनबी और इंदिरा कॉलोनी से लोगों के घरों को खाली करवा लिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के द्वारा खतरे को बढ़ता देख गंगोत्री हाईवे को भी बंद कर दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static