केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों में आई तेजी, अधिकारी लगातार कर रहे निगरानी

punjabkesari.in Thursday, Mar 15, 2018 - 03:53 PM (IST)

रुद्रप्रयाग(भूपेन्द्र भंडारी): उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी आने लग गई है। पीएमओ कार्यालय के साथ ही उत्तराखंड के मुख्य सचिव और जिलाधिकारी लगातार निगरानी कर रहे है। 

जानकारी के अनुसार, केदारनाथ के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए कारीगारों और मजदूरों की संख्या को बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो कपाट खुलने के दौरान कई निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा ताकि यात्रा व्यवस्थित तरीके से संचालित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने धाम में एक उपजिलाधिकारी और एक तहसीलदार को हर समय निर्माण कार्यों पर नजर बनाए रखने के लिए नियुक्त किया गया है। 

बता दें कि पिछले दिनों मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, गढवाल कमिश्नर दलीप जावलकर, जिंदल गु्रप के मुखिया सज्जन जिन्दल, परियोजना के मुख्य आर्केटेक निकुल शाह और जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों का जायजा लेकर संतुष्टि व्यक्त की थी। इसके अतिरिक्त मार्च महीने के अंत तक पीएम मोदी निर्माण कार्यों का जायजा लेने केदारनाथ धाम आ सकते है।