उत्तरकाशी आपदाः मौसम ठीक होते ही आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्यों में दिखी तेजी
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 02:57 PM (IST)

आराकोट/उत्तरकाशीः उत्तराखंड में हाल ही आई प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के आराकोट क्षेत्र में राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में शनिवार को मौसम ठीक होने के बाद तेजी दिखी है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की मौजूदगी में बेस कैम्प आराकोट से सुबह से ही प्रभावित गांवों के लिए चरणवद्ध तरीके से मजदूरों और प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) जवान खाद्य साम्रगी और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचा रहे है। दुचानू, मोण्डा, बरनाली, डगोली के लिए मजदूरों के द्वारा प्रति परिवार को 10-10 किलो रसद भेजी गई। इसी तरह अन्य प्रभावित सभी गांवों में भी रसद भेजी जा रही है।
तकरीबन 300 के करीब वन, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), पीआरडी और स्थानीय मजदूर लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि रसद सामग्री के साथ ही सड़क मार्गों तथा पैदल रास्तों का पुन निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें हैं। इसके लिए अलग अलग टीमें कार्य कर रही हैं। वह बरनाली, डगोली, मोनडा ग्राम में भी गए और आपदा प्रभावित लोगों से मिलने के साथ अन्य अधिकारियों के साथ पुन निर्माण कार्यों की समीक्षा की।