पिथौरागढ़ और बागेश्वर को जोड़ने वाला एकमात्र झूला पुल टूटा, यातायात हुआ बाधित

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 06:37 PM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड में मानसून का दौर शुरू होते ही बारिश ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इसके कारण राज्य के कई तरह में जान-माल की भारी क्षति हुई है। बागेश्वर में बारिश के कारण झूला पुल टूट गया। इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। 

बारिश के कारण बिजली पूरी तरह से गुल 
जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के दुर्गम क्षेत्र कपकोट इलाके में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। जिले के नाचनी में भारी बारिश के बाद रामगंगा उफान में आने से नाचनी में जेसीबी और बागेश्वर को जोड़ने वाले झूलापुल को बहा ले गई। इसके कारण पिथौरागढ़ को जोड़ने वाले एकमात्र पुल रामगंगा में समा गया है। इससे लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। नदी में बिजली की लाइन के पोल बह जाने से पूरे इलाके में बिजली गुल है। 

जिला प्रशासन ने लोगों से की सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील 
बता दें कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ के जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर आपदा राहत कार्य में जुट गए हैं। इसके साथ ही नाचनी क्षेत्र में जिला प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। 

Nitika