प्रशासन की लापरवाही से टूटा पुल, आवाजाही हुई प्रभावित

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 03:39 PM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत):  नैनीताल के वीरभट्टी में ट्रक में सिलेंडर ब्लास्ट से प्रभावित पुल में रिपेयर के दौरान फर्म की लापरवाही से पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस और एनएच की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पुल का जायजा लेकर आवाजाही को बंद कर दिया गया। इससे सैकड़ो गांवो और कस्बों का शहर से सम्पर्क पूरी तरह से टूट गया है। चीन और नेपाल की सीमा तक जाने वाला यह राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके चलते ट्रैफिक को बन्द कर दिया गया है। 

प्रत्यक्षदर्शी नीरज कुमार का कहना है कि 10-15 दिनों से इस टूटे पुल का कोई जायजा लेने नहीं आया। यह पुल अंग्रेजों के समय का मजबूत पुल था जो कि अब खराब हो चुका है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि कि यह पुल 101 साल पुराना है। आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन ने आईआईटी रुड़की की टीम बुलवाकर पुल की लोड बेयरिंग टेस्ट करवाया था। विभाग का कहना है कि नए पुल के लिए प्रस्ताव बनाया गया है। इसी बीच  क्षेत्रवासियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।