2.63 करोड़ की लागत से खिचड़ी नहर का होगा जीर्णोद्धार, बंशीधर भगत ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 03:40 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के कालाढूंगी विधानसभा के अंतर्गत बैलपड़ाव में ब्रिटिशकालीन खिचड़ी नहर का 2.63 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने इस योजना का शुभारंभ किया।

बता दें कि कालाढूंगी विधानसभा के अंतर्गत बैलपड़ाव क्षेत्र में स्थित खिचड़ी नहर ब्रिटिशकाल से निर्मित्त है। यह नहर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां के 10 ग्रामसभाओं के किसान इससे लाभान्वित होते हैं। इस नहर की मरम्मत की मांग पिछले कई सालों से की जा रही थी।

वहीं बंशीधर भगत कालाढूंगी विधानसभा के विधायक हैं। उन्होंने किसानों की मांग को देखते हुए इस योजना को शासन के समक्ष रखा। शासन ने इस योजना को सहमति दे दी और भगत ने इस योजना का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने 72 लाख रूपए की लागत से तैयार 6 नलकूपों व पंप हाउस के अलावा पेयजल लाइन को लोकार्पण भी किया।
 

Content Writer

Nitika