BRO के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत से बद्रीनाथ हाईवे को किया सुचार, आवाजाही शुरू

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 04:45 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में चट्टान गिरने से बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हो गया था, जिसे बीआरओ के अधिकारियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद फिर से सुचारू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ हाईवे बलदौड़ा के पास शुक्रवार को चट्टान गिरने से अवरुद्ध हो गया। इसके कारण कई गांवों में ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के द्वारा जेसीबी मशीन से बोल्डरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया।

बता दें कि बीआरओ के अधिकारियों ने बोल्डरों को विस्फोट के द्वारा हटाया। इसके बाद बद्रीनाथ हाईवे को सुचारु किया गया। इससे कई गांवों में आवाजाही शुरू हो गई है और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

Nitika