चमोलीः बादल फटने के कारण टूटा पुल, अपनी जान जोखिम में डाल कुछ इस तरह स्कूल जा रहे बच्चे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 02:25 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। चमोली जिले में भी बादल फटने से बांजबगड़ गांव सहित आधा दर्जन गांवों को जाड़ने वाले पुल का एक हिस्सा भी बह गया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, चमोली जिले के घाट ब्लॉक के गांव बाजबगड़ में पुल बहने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रत्येक दिन अपनी जान को जोखिम में डालकर चुफलागाड़ नदी को पार करके स्कूल पहुंचना पड़ता है। ग्रामीणों को कहना है कि चुफलागाड़ नदी के तेज बहाव से खेती सहित मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इसके साथ ही गांव को जोड़ने वाले पुल का एक हिस्सा टूटने से बच्चों को रस्सियों का सहारा लेकर स्कूल जाना पड़ता है। 

ग्रामीणों को कहना है कि उन्होंने पुल के एक हिस्से पर लकड़ी खड़ी कर और रस्सी लटकाकर बच्चों को स्कूल जाने के लिए रास्ता पार करवाया जाता है। इस कारण बच्चों की जान के लिए हर समय खतरा बना रहता है। बता दें कि चमोली जिले का यह गांव जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर है, जबकि ब्लॉक मुख्यालय से इसकी दूरी केवल 5 किमी की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static