उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में बादल फटने से सेरा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का टूटा डेम

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 11:02 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश के कारण बादल फट गया है। बादल फटने से सेरा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डेम टूट गया है। इससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। 

बादल फटने से घरों में घुसा पानी 
जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने के कारण तेज गति के साथ पानी का सैलाब शहर में घुस गया है। इसके अतिरिक्त राज्य के मुनस्यारी में भी बादल फटने की सूचना है। बादल फटने से घरों के साथ-साथ दुकानों में भी पानी चला गया है। लोगों ने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाकर अपनी जान बचाई। 

लाखों के सामान की हुई तबाही 
बता दें कि बादल फटने से लाखों का सामान तबाह हो गया है लेकिन इस घटना से  किसी भी तरह की जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static