ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी ने काटा अपने भाई का चालान, कायम की मिसाल

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 05:29 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस के एक अधिकारी ने हेलमेट पहने बिना बाइक चलाने पर अपने भाई का चालान काट दिया। अधिकारी के इस कदम ने एक मिसाल कायम करते हुए यह साफ कर दिया है कि अपने काम से बड़ा कोई कर्त्तव्य नही होता।

जानकारी के अनुसार, मामला देहरादून के जौलीग्रांट इलाके की पुलिस चौकी का है। एक भाई जो स्वयं उत्तराखंड पुलिस में है, अपने बड़े भाई मंजुल रावत से मिलने जॉलीग्रांट पुलिस चौकी जा रहा था। उसी दौरान चैकिंग कर रहे बड़े भाई मंजुल रावत ने बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने पर अपने छोटे भाई का चालान काट दिया।

पुलिस अधिकारी मंजुल रावत ने यह साफ कर दिया है कि कानून सबके लिए एक समान होता है, चाहे वह कोई अपना हो या फिर कोई अनजान व्यक्ति हो। अधिकारी के इस कदम से सभी पुलिस अधिकारियों को सीख लेनी चाहिए और हर कीमत पर अपना कर्त्तव्य निभाना चाहिए।