Uttarakhand Budget Session: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ विधानसभा सत्र

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 04:47 PM (IST)

भराड़ीसैंणः उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र पूर्व घोषित समयावधि से पहले शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। आज सुबह सदन की कार्यवाही से पूर्व कांग्रेस सदस्य विधानसभा भवन के बाहर हाथों में गंगाजली लेकर कुम्भ के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।

कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस विधायकों ने पीठ से कार्य स्थगन की मांग करते हुए नियम 310 के अंतर्गत, विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार पर चर्चा का आह्वान किया। पीठ ने इसे अस्वीकार करते हुए बजट पर चर्चा शुरू कराई। मात्र 30 मिनट के भोजनावकाश के बाद ढाई बजे पुन: बजट पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपराह्न लगभग सवा तीन बजे सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में बजट सत्र एक से दस मार्च तक करने की कार्य मंत्रणा समिति ने घोषणा की थी। तीन मार्च को पुन: समिति ने शनिवार और रविवार को भी सदन की कार्यवाही संचालित करने का निश्चय किया, जबकि अकस्मात इस शनिवार को ही स्थगित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static