11 से 22 फरवरी तक आहूत होगा विधानसभा का बजट सत्र, तैयारियों में जुटा प्रशासन

punjabkesari.in Saturday, Jan 19, 2019 - 04:08 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र आगामी 11 फरवरी से 22 फरवरी तक आहूत किया जा रहा है। बजट सत्र को लेकर सभी तैयारियां और औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 

जानकारी के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बजट सत्र लंबा चलेगा। सत्र के दौरान पूछे जाने वाले सवालों को लेकर विधायक भी काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि अब तक विधानसभा में लगभग 300 सवाल आ चुके हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र देहरादून विधानसभा में आयोजित किया जा रहा है। विपक्ष का भी सत्र के दौरान पूरा सहयोग रहेगा। 

बता दें बजट सत्र देहरादून विधानसभा में करवाए जाने को लेकर विपक्ष की ओर से कई सवाल उठाए जा रहे हैं क्योंकि पिछली सरकार ने गैरसैंण विधानसभा में बजट सत्र आयोजित करने का संकल्प पारित किया था। राज्य सरकार ने भी पिछले बजट सत्र को गैरसैंण विधानसभा में आयोजित करवाया था। इस बार देहरादून में बजट सत्र करवाए जाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। 



 

Nitika