उत्तराखंडः 20 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 12:23 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र आगामी 20 मार्च से चमोली जिले के गैरसैण शुरू होगा। राजभवन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र में 28 मार्च तक के कार्यक्रम तय किए गए हैं। 

विधानसभा सचिव जगदीश चंद्रा ने बताया कि बजट सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सत्र की शुरुआत 20 मार्च को भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में राज्यपाल कृष्णकांत पाल के अभिभाषण से होगी। 21 मार्च को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। 22 मार्च को धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने के साथ ही वित्त मंत्री प्रकाश पंत द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया जाएगा। 23 मार्च को बजट पर चर्चा होगी। 

26 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा के साथ ही अनुदान मांगे प्रस्तुत की जाएंगी। वहीं 27 को अनुदान मांगों के साथ ही बजट पारित किया जाएगा और 28 मार्च को विदाई कार्य होंगे।