गैरसैंण में 20 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, हंगामे के दिख रहे आसार

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 11:55 AM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड के चमोली जिले के गैरसैंण में आगामी 20 मार्च से बजट सत्र आरंभ होने वाला है। इस बार यह बजट सत्र हंगामेदार होने के पूरे आसार जताए जा रहें हैं। कांग्रेस इस बार सत्ता पक्ष को किसी भी हालत में बख्शने के इरादे में नहीं दिख रही है।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सभी विधायकों के साथ बैठक कर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यदि सरकार नेशनल हाईवे घोटाले को लेकर सीबीआई जांच शुरु करती है तो हम भी सहयोग करेंगे अन्यथा गैरसैंण में बजट सत्र भारी हंगामेदार रहेगा और हम कोई सहयोग नहीं कर पाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि आखिर सरकार केंद्र सरकार के दबाव में क्यों सीबीआई जांच नहीं कर रही है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा देश ने बताया कि यदि सरकार सीबीआई जांच नहीं कर रही है तो इससे प्रतीत होता है कि सरकार कुछ बड़े लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है इसलिए हम इस मुद्दे को मजबूती से बजट सत्र में उठाया जाएगा। 

Punjab Kesari