पुलवामा आतंकी हमले के शोक में आज पेश नहीं किया जाएगा बजट, निंदा प्रस्ताव लाएगी सरकार

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 12:10 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा के सत्र के दौरान आज सदन में बजट पेश होना था लेकिन गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शोक में आज सदन में बजट पेश नहीं किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर सदन में आज राज्य सरकार के द्वारा निंदा प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसके साथ ही आतंकी हमले के शोक में आज सदन में बजट पेश नहीं किया जाएगा। वहीं राज्य सरकार ने इस हमले को कायराना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

बता दें कि वित्त मंत्री प्रकाश पंत के द्वारा आज सदन के पटल पर वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट प्रस्तुत किया जाना था। इस बार के बजट में राज्य के किसानों, बेरोजगारों, ग्रामीणों, वंचितों, गरीबों और कमजोर क्षेत्र के लोगों के लिए कई नई योजनाओं के प्रावधान के संकेत हैं।

 

Nitika