उत्तराखंड में भी अब पुलिस कर रही बुलडोजर बाबा का इस्तेमाल, 2 बदमाशों के घर पर गरजा Bulldozer

punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 03:06 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तर प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी पुलिस अब बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर बाबा का इस्तेमाल कर रही है। उधमसिंहनगर के कुंडा में शनिवार को दो बदमाशों के घर पर बुलडोजर बाबा गरजे। दोनों बदमाश लंबे समय से फरार चल रहे हैं। दोनों पर गोलियां चलाने और जनता में दहशत पैदा करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ न्यायालय की ओर से भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।

दोनों बदमाशों जगरूप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह (42) षव गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र सतनाम सिंह (20) निवासी ग्राम भरतपुर पन्नू फार्म कुंडा जनपद उधम सिंह नगर के खिलाफ थाना कुंडा में आईपीसी की धारा-147, 323, 504, 506, 307 के तहत अभियोग पंजीकृत है। पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम दोनों के घर बुलडोजर लेकर पहुंच गई और अतिक्रमण को ढहा दिया।

यही नहीं दोनों के द्वारा अतिक्रमित सरकारी भूमि पर भी राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है। जांच में सरकारी भूमि पर कब्जा पाया गया। प्रशासन ने दोनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ ने बताया कि दहशतगर्दो के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static