''अतिक्रमण हटाओ अभियान'' के तहत आज अवैध कब्जों पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 03:48 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को सड़कों से अवैध कब्जे हटाने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद बुधवार से प्रशासन के द्वारा देहरादून में 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' चलाया जाएगा। 

प्रशासन की कार्रवाई की होगी फोटोग्राफी 
जानकारी के अनुसार, पीडब्ल्यूडी, एमडीडीए, नगर निगम कर्मचारी और पुलिस कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' चलाया जाएगा। इसी बीच प्रशासन द्वारा की गई सारी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की जाएगी। अभियान के सफल संचालन के लिए देहरादून को 4 जोन में बांट दिया गया है। 

अवैध कब्जों पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर  
बता दें कि इस अभियान के अन्तर्गत चकराता रोड, राजपुर रोड, आइएसबीटी से निरंजनपुर मंडी, लालपुल से सहारपुर चौक, रेलवे स्टेशन से प्रिंस चौक, गांधी रोड से दर्शनलाल चौक, प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड, त्यागी रोड, कचहरी रोड, धर्मपुर, फुटपाथ को घेरकर सड़क के दोनों तरफ के पक्के-कच्चे अतिक्रमण पर प्रशासन के द्वारा बुलडोजर चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त रिस्पना और बिंदाल नदी के दोनों तरफ बनी बस्तियों को भी खाली करवाया जाएगा। इन बस्तियों में 40 हजार से अधिक परिवार रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static