हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी भीषण आग, 10 कर्मचारी झुलसे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 12:17 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां कर्मचारियों से भरी एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 10 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। 

बस में सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल 
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीपुर गांव का है, जहां पर मंगलवार सुबह रोशनाबाद स्थित एक फैक्ट्री की बस अपने लगभग 50 कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में एक टूटी पड़ी हाईटेंशन तार बस के साथ टकरा गई। इससे बस में करंट फैल गया और तभी बस में आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि बस में सवार कर्मचारियों को बस से निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में बस में सवार लगभग 10 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। सभी घायलो को रुड़की के जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इसके साथ ही बस में सवार एक घायल युवती की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। 

Nitika