विस के विशेष सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, रूपरेखा को लेकर हुआ मंथन

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 04:44 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कार्यमंत्रणा समिति की बैठक की गई।

जानकारी के अनुसार, बैठक में सत्र की कार्रवाई की रूपरेखा पर मंथन किया गया। इस सत्र में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को अगले 10 साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव पास होगा।

बता दें कि सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। इसके साथ ही धरना-प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चलते प्रगति विहार, शास्त्री नगर, बाईपास और डिफेंस कॉलोनी पर बैरियर स्थापित किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static