उत्तराखंड में ग्राम प्रधानों की रिक्त सीटों के लिए 3 दिसंबर को होंगे उपचुनाव, 5 दिसंबर को मतगणना

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 11:03 AM (IST)

पिथौरागढ़/नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए तीन दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। उपचुनाव के लिए शुक्रवार को कार्यक्रम घोषित कर दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, जिन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व सदस्यों के लिए उपचुनाव होना हैं उनमें पिथौरागढ़ (बिण), मूनाकोट, डीडीहाट, कनालीछना, धारचूला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट व बेरीनाग ग्राम पंचायत शामिल हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी तीन दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि पांच दिसंबर को मतगणना होगी।

आगामी 21-22 नवंबर को नामांकन, 23 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच, 24 को नाम वापसी और 25 नवंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से उपचुनाव के लिए अलग-अलग ग्राम सभाओं के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static