मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, 5 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 24, 2018 - 05:41 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में सभी मंत्रियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक के पश्चात राज्य प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि इस कैबिनेट की बैठक में 5 महत्वपूर्ण मामलों पर मंजूरी मिली है।

इसमें पहला प्रस्ताव स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालयों को भूमि खरीद के लिए 28 लाख स्टांप ड्यूटी को माफ करने की मंजूरी मिली। इसके साथ-साथ प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी जनता मिलन कार्यक्रम करेंगे। इस दौरान वह अन्य किसी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकेंगे।

कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड सहायक विकास अधिकारी की नियमावली को भी मंजूरी मिल गई है। बैठक में बिल्डर्स को रेला के मामले में छूट देने का अहम फैसला लिया गया है। इससे जिन बिल्डरों ने कर जमा नहीं करवाया है, उन्हें विलंब के लिए शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।