मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, 6 प्रस्तावों में से 4 पर लगी मुहर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 04:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट बैठक की गई। राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कुल 6 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इन 6 प्रस्तावों में से 4 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगाई गई। इसके साथ ही अन्य 2 प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया। 

बैठक में जिन प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगाई गई, वह निम्नलिखित हैंः-
- महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय यमकेश्वर को राजकीय महाविद्यालय बनाने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर
- वित्त विभाग के अंतर्गत 2018 उत्तराखंड साहूकारी विनियम एक्ट की नियमावली को मंजूरी दी गई। 
- उत्तराखंड जेल में आरक्षित सीधे पदों की भर्ती में लिखित परीक्षा होगी। 
- हाईस्कूल से इंटर और सीधी भर्ती की आयु न्यूनतम 21 और अधिकतम 35 की होगी। 
- 2010 में त्रिवेणी राम यादव लूट में राज्य सरकार करेगी लूट की राशि की भरपाई
 

Nitika