सदन के तीसरे दिन की कार्रवाई के बाद संपन्न हुई कैबिनेट बैठक, 12 बिंदुओं पर लगी मुहर

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 03:17 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के विधानसभा भवन में गुरुवार को सत्र के तीसरे दिन की कार्रवाई संपन्न हुई। सदन की कार्रवाई के बाद देर रात मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से 12 बिंदुओं पर कैबिनेट ने मंजूरी दी। 

बैठक में लिए गए फैसले निम्नलिखित हैंः- 
#
लोक निर्माण विभाग में कनिष्ट अभियंता की सेवा नियमावली में संशोधन को मंजूरी 
# बैठक में नगरीय क्षेत्र में स्कूलों के विलीनीकरण को दी गई मंजूरी 
# कोटद्वार, पौड़ी और बहादराबाद के प्राइमरी स्कूलों के विलीनीकरण को मिली मंजूरी 
# लीज पर छोटी भूमि आवंटन की नियमावली के गठन को मंजूरी 
#  इन्वेस्टर मीट के लिए फिल्म निर्माण एक संस्था को दिए जाने का प्रस्ताव मंजूर 
# इन्वेस्टर मीट के लिए नगर निगम दून, लोनिवि, जीएमवीएन को 3.64 करोड़ देने को मंजूरी 
# उपनल कर्मियों के लिए हाईकोर्ट से मांगा जाएगा डायरेक्शन 
# 10 से 50 करोड़ के बीच के निवेश के लिए छूट की मिली मंजूरी 
# सिडकुल में आवंटित भूमि के स्टाम्प शुल्क में 5 प्रतिशत की छूट 
# भवन निर्माण में लोन के लिए 5 प्रतिशत या अधिकतम 3 लाख तक की मदद 
# ईटीपी की स्थापना के लिए अधिकतम 20 लाख या 30 प्रतिशत की दी जाएगी मदद
# कक्षा 1-5 तक 250, 6-8 तक 400 और 9-10 तक 600 रुपए की धनराशि देने की स्वीकृति 

Nitika