CM की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट बैठक, कूड़े से बिजली बनाने की नीति पर लिया जाएगा फैसला

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 11:55 AM (IST)

 

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सचिवालय में आज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।

कैबिनेट बैठक में कूड़े से बिजली बनाने की नीति पर फैसला लिया जाएगा। इसके लिए 5 निजी कंपनियों ने प्रस्ताव भी भेजा है। बता दें कि राज्य में प्रतिदिन 1000 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है लेकिन इसके निस्तारण के लिए कोई ठोस नीति नही बन पाई है।

बता दें कि देशभर में केवल 4 जगहों पर कूडे़ से बिजली बनाने का काम किया जा रहा है। इसमें मध्य प्रदेश के जबलपुर के अतिरिक्त दिल्ली के 3 प्लांट शामिल हैं।
 

Nitika