सीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक, तीन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 12:12 PM (IST)

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उत्तराखंड कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्रियों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में तीन अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई। कैबिनेट में सेवा का अधिकार पर आयोग की रिपोर्ट 2016-17 भी पेश की गई। साथ ही 4200 प्रवक्ता और एलटी शिक्षकों की नियुक्ति पर मुहर लगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम, छावनी परिषद के अतिरिक्त पर्वतीय क्षेत्रों में अध्यादेश लाया जाएगा और इस अध्यादेश की सहायता से पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए छूट मिलेगी।

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्री मदन कौशिक, प्रकाश पन्त, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, अरविंद पाण्डेय मौजूद रहे।


 

prachi