CM रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, कोरोना से निपटने के लिए कई बिंदुओं पर लगी मुहर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 05:08 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। साथ ही मीडिया से कोरोना वायरस से कैबिनेट ने सहयोग की अपील की।


इन बिंदुओं पर लगी मुहरः-
- आने वाले समय में 4 मेडिकल कॉलेज को आवश्यकता पड़ने पर कोरोना के लिए रिजर्व रखा जाएगा।
- जरूरत पड़ने पर 4 मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा।
- देहरादून, श्रीनगर, अल्मोड़ा और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को रखा गया रिजर्व।
- आईआईपी और एम्स अस्पताल में कोरोना की टेस्टिंग जल्द शरू होगी।
- राज्य के चारों मेडिकल कॉलेज में खाली पदों को भरने का अधिकार डिपार्टमेंट हेड को दिया गया।
- 3 महीने के लिए जिले के चिकित्सालयों में जिलाधिकारियों को तत्काल भरने के निर्देश कैबिनेट ने दिए।
- मेडिकल कॉलेज में 479 सर्जन के पदों को भरने के लिए मंजूरी वित्त विभाग से दी।
- 11 महीने के लिए भरे जाएंगे 4479 सर्जन के पद
- जनता से कैबिनेट ने की अपील, लॉकडाउन का करें पालन।
- अप्रैल महीने के पहले सप्ताह में 3 महीने का राशन उपलब्ध करवाने के निर्देश।
- श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन वाले 3 लाख श्रमिकों के खाते में 1 हजार रुपए सरकार देगी।
- बड़े जिलों के जिलाधिकारियों के 3-3 करोड़ रुपए रिलीज किए जाएंगे जबकि छोटे जिलों के डीएम को 2- 2 करोड़ रुपए रिलीज किए जाएंगे।
- डीएम अपने विवेक से उन लोगों की मदद 1-1 हजार रुपए की करेंगे, जो न तो श्रम विभाग में श्रमिक का रजिस्ट्रेशन करवाए हुए और न राशन कार्ड धारक है।
- 20 रुपए प्रति कुंतल गेहूं खरीद को कैबिनेट की मंजूरी।
- किसानों को प्रोत्साहन राशि सरकार देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static