मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक, 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 04:40 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सचिवालय में आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में 18 प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसमें कि 16 प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहरः- 
# डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभअंतरण) योजना के अन्तर्गत छात्रों के लिए बढ़ाई गई राशि 
# आगामी शैक्षिण सत्र में सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करने पर बनी सहमति 
# उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सुरक्षा नियमावली को बैठक में मिली मंजूरी 
# नए वाहन में परिवहन राज्यकर की दरें तय करने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी 
# प्रतिनिधिमंडल ने अल्मोड़ा बेस अस्पताल को पीपीपी मोड़ में देने को लेकर की गई चर्चा 
# बैठक में होम स्टे योजना की नियमावली में संशोधन को मिला मंजूरी 
# सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों को 7वें वेतनमान का दिया लाभ 
# होम स्टे योजना की नियमावली में संशोधन को कैबिनेट ने दी मंजूरी 
# इलेक्ट्रिक वाहन और सीएनजी वाहनों को कर से बाहर करने पर बनी बैठक में बनी सहमति 
# 2021 के महाकुम्भ मेले के लिए 45 पदों पर भर्ती को मिला मंजूरी 
# पूर्व सीएम स्व. एनडी तिवारी की 1,43,440 रुपए की देनदारी को राज्य सरकार ने किया माफ 
# राज्य सचिवालय में 10 पूर्णकालिक विधि अधिकारियों की होगी नियुक्ति

बता दें कि बैठक में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, प्रकाश पंत, मदन कौशिक, सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे।

 

Nitika