मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक, 9 मुद्दों पर लगी कैबिनेट की मुहर

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 03:21 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार, सीएम आवास में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से 10 मुद्दों पर चर्चा की गई, जिनमें से 9 मुद्दों पर कैबिनेट की मुहर लगाई गई। इसके साथ ही अन्य एक मुद्दे को स्थगित कर दिया गया। 

कैबिनेट बैठक मुख्य रूप से लिए गए 9 फैसले निम्नलिखित हैः- 
#
बैठक में निर्णय लिया गया कि राजकोषीय बजट और संसाधन निदेशालय में 6 पदों को बढ़ाया जाएगा 
# बैठक में सेवानिवृत्ति लाभ 2018 के नियमावली संशोधन को मंजूरी दी गई। 
# उत्तराखंड इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण नियमावली 2018 को कैबिनेट ने दी मंजूरी। 
# इसके साथ ही कैबिनेट ने ब्याज छूट, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी छूट, प्रतिपूर्ति छूट आदि पर भी मुहर लगा दी है। 
# बैठक में तय हुआ कि कौशल विकास के लिए 50 प्रशिक्षार्थियों को 1000 रुपए प्रति प्रशिक्षार्थी को मिलेगा। 
# बैठक में यह भी फैसला हुआ कि रूट परमिट में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी। 
# बैठक में निर्णय लिया गया कि पंतनगर काशीपुर क्षेत्र में एरोमा पार्क की स्थापना की जाएगी। 
# बैठक में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटवन नीति में भी किया संशोधन 
# कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के सत्रावसान की भी घोषणा की गई। 
# कैबिनेट ने सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड पर दिए जाने पर मुहर लगाई गई। 

Nitika