कैबिनेट बैठक में आज लग सकती है पिरुल नीति पर मुहर

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 12:32 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में गुरुवार को कैबिनेट बैठक में पिरुल नीति को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ-साथ बैठक में उपनल कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला भी लिया जा सकता है। 

जानकारी के अनुसार, पिरुल नीति में चीड़ के पत्ते से बिजली बनाई जाएगी। पिरुल नीति का ड्राफ्ट उरेडा ने तैयार किया है। इस नीति को वन और अन्य विभागों ने मंजूरी दे दी है। विभागों की मंजूरी मिलने के बाद इसे सचिव समिति की बैठक में रखा गया था। सचिव समिति ने भी इस नीति पर अपनी मंजूरी दे दी। पिरुल से बिजली बनाने की जिम्मेदारी वन पंचायतों, गैर सरकारी संगठनों और सामुदायिक संगठनों को सौंपी जाएगी। 

बता दें कि इस नीति से राज्य के 20 हजार लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है और पिरुल के प्रयोग से 150 मैगावाट बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।
 

Punjab Kesari