CM ने की कैबिनेट बैठक, 25 फैसलों पर लगी मुहर

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2017 - 02:24 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में कैबिनेट बैठक की गई जिसमें 25 महत्वपूर्ण फैसलों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों के 7 वें वेतनमान और 450 कर्मचारियों के पेंशन मामले पर मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों को सरकार द्वारा तोहफा दिया गया है।


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राज्य आयोग के ढांचे के मामले पर मंजूरी जताई है। इसके साथ ही नगर पंचायत नंद प्रयाग के सीमा विस्तार पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है। सचिवालय में निजी सचिवालय की नियमावली को भी मंजूरी मिली है। इसके अतिरिक्त कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर भी सरकार द्वारा अपनी सहमति जताई गई है।