कैबिनेट मंत्री ने गांधी जी पर की टिप्पणी, कांग्रेस ने सदन में जमकर काटा हंगामा

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 05:31 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन था। सत्र के तीसरे दिन के दौरान सदन में नेता जी और गांधी जी को लेकर हंगामा देखने को मिला। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदयेश की तारीफ करते-करते नेताजी और गांधी पर कटाक्ष कर दिया।

सुबोध उनियाल ने सदन में कहा कि इंदिरा हृदयेश और प्रीतम सिंह अच्छे हो सकते है लेकिन नेताजी और गांधी प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदयेश जैसे नहीं हो सकते। इसी बीच गांधी और नेताजी का नाम आने पर कांग्रेस ने सदन में हंगामा काट दिया। कांग्रेस के विरोध पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही से दोनों नाम हटाने के निर्देश दे दिए। इस पर नेता उपसदन करण मेहरा ने कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद अदा करता हैं कि उन्होंने सदन की कार्यवाही से नेताजी और गांधी जी के नाम हटा दिए।

वही हंगामे के बाद सुबोध उनियाल ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने महात्मा गांधी और नेताजी पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि मेरा नेताजी कहने का मतलब हरीश रावत और गांधी जी से आश्रय राहुल गांधी से था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static