बंगालियों के लिए जाति प्रमाणपत्र से ''पूर्वी पाकिस्तान'' शब्द हटाने को कैबिनेट की मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 18, 2021 - 10:15 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने प्रदेश में रह रहे विस्थापित बंगाली समाज के सदस्यों को जारी होने वाले प्रमाणपत्रों से 'पूर्वी पाकिस्तान' शब्द हटाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

इस आशय की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस माह की शुरुआत में की थी, जिस पर सोमवार को उनकी अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुहर लगा दी गई। इस निर्णय से मुख्य रूप से प्रदेश के ऊधमसिंह नगर जिले में बसे बंगाली समाज की बरसों पुरानी मांग पूरी हुई है।

मंत्रिमंडल बैठक के तत्काल बाद ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र से विधायक और कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डेय और सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में बंगाली महासभा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री धामी से भेंट की और इस निर्णय के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Content Writer

Nitika