अल्मोड़ाः सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार थमा, कल होंगे मतदान

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 03:34 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट पर शनिवार को होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार शाम को प्रचार थम गया। वहीं इससे पहले भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड से निधन के बाद खाली हुई सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। सीट पर भाजपा ने जहां सहानुभूति की लहर को अपने पक्ष में करने के लिए जीना के बड़े भाई महेश को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने 2017 चुनावों में भाजपा प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली पर फिर दांव खेला है।

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने महेश के लिए धुआंधार प्रचार किया जबकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत, कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और अन्य विधायकों ने गंगा के पक्ष में कई रैलियां कर समर्थन जुटाने का प्रयास किया।

Content Writer

Nitika