हरिद्वार में 2 दिन संचालित होगा गन्ना आयुक्त का कैंप कार्यालय

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 09:20 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में अब तक बैठने वाले गन्ना आयुक्त अब गन्ना किसानों की सुविधा को देखते हुए 2 दिन हरिद्वार में बैठेगे। इसके लिए गन्ना मंत्री की संस्तुति पर प्रभारी सचिव ने मंगलवार को आदेश निर्गत कर दिए।

गन्ना किसानों की सुविधा को देखते हुए हरिद्वार में गन्ना एवं चीनी आयुक्त कैंप कार्यालय का संचालन अब दो दिन किया जाएगा। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनपद के किसानों की समस्याओं को देखते हुए गन्ना एवं चीनी आयुक्त का कैंप कार्यालय हरिद्वार में संचालित करने के निर्देश दिए थे। जिसका संज्ञान लेते हुए सचिव (प्र.) चन्द्रेश कुमार ने गन्ना एवं चीनी आयुक्त, काशीपुर ऊधमसिंह को आदेश जारी किए हैं।

आदेश के अनुसार, हरिद्वार एवं देहरादून के गन्ना किसानों की सुविधा के द्दष्टिगत सहायक गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय, हरिद्वार को कैंप कार्यालय के रूप में प्रयोग किया जाए। विभागीय कार्यों का संपादन सप्ताह में दो दिन (अवकाश तथा उच्च स्तरीय बैठक सम्बंधी अपरिहार्य कारणों को छोड़कर) सोमवार एवं मंगलवार को संचालन किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static