हल्द्वानीः राज्यमंत्री के बाद अब हादसे का शिकार हुई अजय भट्ट की कार, बाल-बाल बचे सांसद

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 01:34 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में सड़क में पाला पड़े होने के कारण भाजपा सांसद अजय भट्ट की गाड़ी पहाड़ी से टकरा गई। गनीमत रही कि अजय भट्ट बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार, घटना हल्द्वानी जिले की है, जहां पर अजय भट्ट जोस्यूड़ा में मोटर मार्ग का शुभारंभ करने जा रहे थे। अजय भट्ट की गाड़ी धारी ब्लाक के पदमपुरी बाजार से गुजर रही थी। इसी बीच सड़क पर पाला पड़े होने के कारण उनकी गाड़ी पहाड़ी से टकरा गई। इस घटना में अजय भट्ट सहित वाहन में सवार 4 लोग बाल-बाल बच गए। वहीं अजय भट्ट को दूसरे वाहन से ओखलकांडा के जोस्यूड़ा ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को नगरीय पर्यावरण परिषद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र हरबोला की कार बाबूगढ़ के पास अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गई थी। इस हादसे में हरबोला और उनका गनर बाल बाल बच गए, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
 

Nitika