देहरादून में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 02:53 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर नियंत्रण खोने से कार खाई में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 1 महिला, 3 पुरुष और 1 बच्चा समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने राहत बचाव का कार्य किया।

बता दें मामला जिले के चकराता स्थित त्यूनी क्षेत्र की है। जहां पर तेज रफ्तार से चल रही कार की अचानक नियंत्रण खोने की वजह से खाई में गिर गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये पांचों लोग एक ही परिवार के थे और किसी निजी काम से जा रहे थे। 

वहीं, राज्य में आई आपदा की वजह से संचार सेवाएं बंद चल रही है, जिसकी वजह से पुलिस को इस घटना की जानकारी देने के लिए एक व्यक्ति को 10 किमी दूर जाना पड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का कार्य किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static