राष्ट्रपति की सुरक्षा में हुई लापरवाही, इंडो कॉप्टर कंपनी को पड़ी महंगी

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 04:49 PM (IST)

उत्तराखंडः राष्ट्रपति की उत्तराखंड यात्रा के दौरान इंडो कॉप्टर कंपनी की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके दुष्परिणामों को कंपनी झेल रही है। इस लापरवाही के कारण प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23-24 सितंबर को उत्तराखंड के दौरे पर आए थे। 24 सितंबर को राष्ट्रपति केदारनाथ के दर्शन के लिए गए। उनकी सुरक्षा के चलते रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने सुरक्षाकर्मियों के लिए इंडो कॉप्टर कंपनी का हैलिकॉप्टर हायर किया था लेकिन कंपनी द्वारा अधिकारियों को यह सेवा उपलब्ध नहीं करवाई गई।

इसी लापरवाही को लेकर जिला प्रशासन ने कंपनी से जवाब भी मांगा था, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बुधवार को जिलाधिकारी ने इंडो कॉप्टर के हेलीकॉप्टरों के उड़ान पर रोक लगाते हुए हैलिकॉप्टर भी जब्त कर लिया है। मामले की जांच जखोली के एसडीएम के नेतृत्व वाली 3 सदस्यीय कमेटी को सौंप दी गई है।