पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करना हरीश रावत को पड़ा भारी, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:43 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव को पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध करना भारी पड़ गया। हरीश रावत सहित 25 समर्थकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

रायपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में बिना अनुमति बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन करने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री और उनके लगभग 25 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

वहीं एसएचओ ने कहा कि हरीश रावत ने इसके लिए न तो कोई अनुमति ली गई और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने कोरोना महामारी के बीच राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना कर धारा 144 का उल्लंघन किया है।

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने सोमवार को देश में बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर बैलगाड़ी में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था।

Nitika