एसआईटी की बड़ी कार्रवाईः हैली टिकट की धोखाधड़ी पर कंपनी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकद्दमा

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 02:03 PM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी से सोनप्रयाग तक हैली सेवाएं संचालित हो रही है। केदारनाथ हैली कंपनियों पर एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई की है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, रुद्रप्रयाग के एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने टिकट की काला बाजारी और धोखाधड़ी के आरोप में हैरिटेज एवियेशन पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। हैरिटेज के कैम्प में यात्रियों की शिकायत पर टिकट चैक किए। इस दौरान पाया कि कहीं ना कहीं धोखधडी हो रही है। इस पर सोनप्रयाग में आईपीसी की 05/18 धारा 420/120 बी के अन्तर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ-साथ इसकी रिपोर्ट भी सरकार को भेज दी है। 

बता दें कि इससे पहले भी हैली सेवाओं पर काला बाजारी और धोखाधड़ी के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं। यूटीअर कम्पनी के हैलीपैड पर 70 हजार की हेराफेरी के मामले में 2 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त ग्लोवल वैक्टा के अन्य 2 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static