हरिद्वार धर्म संसद: नफरत फैलाने वाले भाषण देने के सिलसिले में 2 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 28, 2021 - 01:45 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार में हाल में आयोजित एक धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण देने के सिलसिले में 2 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हरिद्वार कोतवाली थाना प्रभारी रकिंदर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की उपलब्ध फुटेज खंगालने के बाद दर्ज की गई प्राथमिकी में शनिवार को स्वामी धरमदास और साध्वी अन्नपूर्णा के नाम जोड़े गए। पिछले गुरुवार को दर्ज की गई प्राथमिकी में शुरुआत में सिर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी को नामजद किया गया था। इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने से पहले त्यागी का नाम वसीम रिजवी था। प्राथमिकी, भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, नस्ल, जन्म स्थान,निवास, भाषा के आधार पर वैमनस्य को बढ़ावा देने) के तहत दर्ज की गई थी।

बता दें कि हरिद्वार में 16 से 19 दिसंबर के बीच वेद निकेतन धाम में आयोजित धर्म संसद में वक्ताओं ने मुसलमानों के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले भाषण दिए थे। इस कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद में डासना मंदिर के पुरोहित यति नरसिंहानंद ने किया था।

Content Writer

Nitika