सीएम के OSD सहित 4 लोगों पर लगा सरकारी राशि में 70 लाख की गड़बड़ी करने का आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 05:17 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड से 70 लाख रुपए की सरकारी राशि में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है, जहां पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी और कृषि विभाग के 3 पूर्व और वर्तमान अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार, देहरादून के मुख्य न्यायिक जज एमएम पांडेय ने पूर्व कृषि सहायक अधिकारी रमेश चंद्र चौहान के द्वारा दायर शिकायत के आधार पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए। इसके साथ ही जांच के लिए सक्षम अधिकारी की नियुक्ति कर आगे की कार्रवाई करवाने के निर्देश दिए। वहीं कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 5 फरवरी को तय की है।

बता दें कि शिकायतकर्ता रमेश चंद्र चौहान ने साल 2018 के सितंबर महीने में देहरादून की अदालत में शिकायत दर्ज करवाई। चौहान ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कर कहा था कि चकराता और कालसी इलाके में केंद्र सरकार के द्वारा जारी योजना में गड़बड़ी पाई गई। शिकायतकर्ता ने दस्तावेज की जांच करवाने और मामले की कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static