हरिद्वारः धर्म संसद में भड़काऊ भाषणों के विरोध में पुलिस ने दर्ज किया मामला

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 04:24 PM (IST)

 

हरिद्वार/देहरादूनः उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित 3 दिवसीय धर्म संसद में भड़काऊ भाषणों के विरोध में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सूत्रों के मुताबिक, हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषणों के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद ज्वालापुर निवासी गुलबहार खान ने हरिद्वार नगर कोतवाली में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

वहीं कोतवाली निरीक्षक राकेंद्र कठेत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता साकेत गोखले ने भी इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि 24 घंटे के भीतर आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करने पर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष वाद किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static