कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों के उल्लंघन को लेकर दर्ज मामले होंगे वापस, तीरथ कैैबिनेट में हुआ फैसला

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 12:05 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे। यह निर्णय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में यहां नवगठित राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लिया गया।

बैठक के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के दर्ज सभी मामलों को वापस लेने का राज्य मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है। इससे पूर्व, राज्य मंत्रिमंडल के साथ भाजपा संगठन की भी एक बैठक हुई जिसमें नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी मौजूद थे।

इस बीच, मुख्य सचिव ने 18 मार्च को राज्य सरकार के चार साल पूर्ण होने के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सभी विधानसभा क्षेत्रों में एकसाथ धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static