PM मोदी की साधना के बाद केदारनाथ 'ध्यान गुफा' की बढ़ी डिमांड

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 12:30 PM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम की जिस गुफा में ध्यान लगाया था, उसकी डिमांड बढ़ गई है। देशभर से लोग गुफा में रुकने के लिए अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं।
PunjabKesari
बता दें कि, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से एक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ धाम से करीब डेढ़ किमी ऊंचाई पर स्थित ध्यान गुफा में साधना की थी। पीएम की इस साधना के बाद गुफा में रुकने के लिए देशभर से लोग अपनी इच्छा जाहिर कर रहे हैं। जीएमवीएन के महाप्रबंधक (पर्यटन) बीएल राणा ने बताया कि ध्यान गुफा में रहने वाले लोगों के लिए नई गाइडलाइन तैयार की जा रही है। कुछ दिनों के लिए गुफा की बुकिंग रोक दी गई है। गुफा में व्यवस्थाएं जुटाई जा रही हैं।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि पीएम के जाते ही बड़ी संख्या में लोगों के गुफा में रहने के लिए फोन आ रहे हैं। जल्द ही गुफा आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी और लोग यहां पर ध्यान कर सकेंगे। अधिक ऊंचाई होने के कारण गुफा में रहने वाले लोगों के लिए एक विशेष योजना बनाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static