AIIMS ऋषिकेश में नियुक्तियों एवं खरीद की CBI जांच शुरू, जानिए वजह

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 10:24 AM (IST)

 

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित एम्स के पूर्व निदेशक रविकांत के कार्यकाल में नियुक्तियों व खरीद में हुई कथित अनियमितताओं की सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने जांच शुरू कर दी।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने सीबीआई जांच शुरू होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच दल ने कई पत्रावलियों को अपने कब्जे में लिया है। कई सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों ने पूर्व निदेशक रविकांत द्वारा भर्तियों तथा सामग्री खरीद में कथित रूप से धांधली के आरोप लगाए थे।

वहीं एम्स के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि सीबीआई जांच से पहले केंद्रीय सतर्कता आयोग ने भी रविकांत के समय हुई सामग्री खरीद व नियुक्तियों को लेकर एक विस्तृत जांच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के माध्यम से की थी। समझा जा रहा है कि सीबीआई जांच सम्भवतः केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर ही चल रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static