बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप मामले में सीबीएसई की बड़ी कार्रवाई, स्कूल की मान्यता की गई रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 12:22 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बोर्डिंग स्कूल गैंगरेप मामले में सीबीएसई ने स्कूल को बड़ा झटका दिया है। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, देहरादून के भाऊवाला स्थित बोर्डिंग स्कूल में छात्रा के साथ गैंगरेप मामला सामने आने के बाद देहरादून सीबीएसई ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्कूल को एक दिन के भीतर जवाब पेश करने के निर्देश दिए। इसी के चलते सीबीएसई ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया है। उन्होंने स्कूल पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के द्वारा बोर्ड के किसी भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। 

वहीं सीबीएसई ने स्कूल के मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि वह अब सीबीएसई का नाम इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। बता दें कि राज्य सरकार के साथ-साथ देहरादून के सीबीएसई कार्यालय ने भी स्कूल की मान्यता को रद्द करने की सिफारिश की थी। 

Nitika