खुशखबरी...भारत और नेपाल के बीच बने झूला पुलों को खोलने की केंद्र सरकार ने दी अनुमति

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 11:28 AM (IST)

 

नैनीतालः केंद्र सरकार ने भारत तथा नेपाल के बीच आवाजाही शुरू करने के लिए झूला पुलों को खोलने की अनुमति दे दी है। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई है।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही के लिए झूला पुलों को नियमित रूप से खोलने की अनुमति जारी कर दी है। जिलाधिकारी की ओर से धारचूला, पिथौरागढ़ तथा डीडीहाट के उप जिलाधिकारियों के साथ ही सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के 11वीं तथा 55वीं वाहिनी के कमांडरों को एक पत्र लिखकर केन्द्र सरकार के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि भारत और नेपाल के बीच कोरोना महामारी के चलते हैं लगभग पिछले एक साल से सीमा पर आवाजाही बंद थी। दोनों देशों ने पिथौरागढ़ में स्थित धारचुला, डीडीहाट तथा पिथौरागढ़ के झूला पुलों को भी बंद कर दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static